सरोजनीनगर-लखनऊ। चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स बैडमिंटन सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीत कर राजधानी लौटे यूपी संवर्ग के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी व प्रदेश के खेल सचिव एवं युवा कल्याण विभाग के महानिदेशक सुहास एलवाई का एयरपोर्ट पर युवा कल्याण विभाग के सयुक्त निदेशक (प्रशाशन) संतोष कुमार कनौजिया के नेतृत्व में विशेष कार्याधिकारी सीपी सिंह, उपनिदेशक विवेक श्रीवास्तव, संदीप कुमार, मेघना सोनकर, संजय सिंह एवं अजातशत्रु शाही द्वारा स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी श्री सुहास ने पैराओलंपिक्स सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश-प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता और खेल विभाग के सचिव सुहास एलवाई ने आस्ट्रेलिया में हुई इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुष सिंगल्स का कांस्य पदक अपने नाम किया था। इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक जीते थे। सुहास एलवाई ने एसएल-4 कैटेगरी में हिस्सा लिया। उन्होंने सेमीफाइनल तक सफर तय किया था।