निष्पक्षता से होगा सर्वे तो सभी पात्रों का होगा अपना पक्का आवास – बीडीओ

बिना पक्षपात के ग्राम प्रधान करवाए सर्वे,जरूरत मन्दो को दिलाये योजना का लाभ

हरगांव, सीतापुर। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की प्रधानमंत्री आवास योजना बैठक के बाद दिए गए दिशा निर्देश को ध्यान में रखकर जनपद के सभी विकास खण्डों में खण्ड़ विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सचिव सहित जिम्मेदारो के साथ बैठक कर जागरूक किया जा रहा है , जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर जरूरत मंद को मिल सके व सभी पात्रों को अपना पक्का आवास बन सके ।उक्त क्रम में विकास खंड हरगांव के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे के उन्मुखीकरण को लेकर गोष्ठी का आयोजन खण्ड़ विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी व ब्लाक प्रमुख की संयुक्त अध्यक्षता में गयी , जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई।

खण्ड़ विकास अधिकारी द्वारा मौजूद ग्राम प्रधान व सचिवों सहित जिम्मेदारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण एवं नए मानकों के संबंध में जानकारी दी , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में विस्तार से बताया।साथ ही कहा अगर निष्पक्षता से होगा सर्वे तो सभी पात्रों का होगा अपना पक्का आवास ,बिना पक्षपात के ग्राम प्रधान करवाए सर्वे,जरूरत मन्दो को दिलाये योजना का लाभ, गोष्ठी में प्रधान व सदस्यों ने योजना के बारे में पूरी जानकारी ली। विकास खंड अधिकारी के द्वारा हर एक ग्राम सभा में खुली बैठक कर लोगों तक जानकारी पहुंचाने का कार्य ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया जिससे बिना किसी पक्षपात के सभी पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके सभी पात्रों के पास अपना पक्का आवास हो सके, जिसके लिए निष्पक्षता से सर्वे होना अति आवश्यक है। इस मौके पर एडीओ पंचायत ,पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित विकास खण्ड के समस्त जिम्मेदार मौके मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button