NZ vs PAK: कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से टी20 नहीं खेल सका न्यूजीलैंड ऑलराउंडर…

NZ vs PAK: पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने एक बार फिर क्रिकेट में दस्तक दी है. 2020 में लंबे वक्त तक क्रिकेट को रोक देने वाले कोरोना ने एक बार फिर क्रिकेट पर अटैक किया है. दरअसल, न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर कोरोना संक्रमित हो गए हैं, और इसी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेल सके.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑक्लैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में मिचेल सैंटनर नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, वह कोरोना पॉज़िटव हो गए हैं, और इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेल रहे हैं.

पाकिस्तान ने जीता टॉस और किया गेंदबाजी का फैसला

ऑक्लैंड में खेले जा रहे पहले टी20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का यह फैसला गलत साबित होता दिख रहा है. न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में दो विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन और डेरिल मिचेल खेल रहे हैं. इससे पहले डेवोन कॉनवे शून्य पर आउट हो गए. वहीं फिन एलन ने 15 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की बदौलत 35 रन बनाए.

Related Articles

Back to top button