गौतम अडानी के खिलाफ जांच कराए जाने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने निशिकांत दुबे के घर के बाहर किया प्रदर्शन

दिल्ली में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के घर के बाहर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं अपने घर के बाहर हो रहे इस प्रोटेस्ट पर निशिकांत दुबे ने कहा कि ये लोग कन्फ्यूज हैं इसका मतलब है कि इन्हें कोई गुमराह कर रहा है आज ये NSUI में हैं, कल ये भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बन जाएंगे मैं इन सभी लोगों को युवा मोर्चा में लाऊंगा

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि पिछले 4 दिनों से मुझे शून्यकाल मिल रहा है विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया कांग्रेस की छात्र शाखा है एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के प्रोटेस्ट की सबसे खास बात ये है कि ये कार्यकर्ता निशिकांत दुबे को गुलाब दे रहे हैं मिठाई भी खिला रहे हैं दुबे ने भी उनका अच्छे से स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाई

कल आओगे तो नाश्ता भी कराऊंगा- दुबे
निशिकांत दुबे ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कहा कि कल आओगे तो नाश्ता भी कराऊंगा दरअसल, गौतम अडानी के खिलाफ जांच कराए जाने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता निशिकांत दुबे के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं संसद के दोनों सदनों में इसको पिछले कुछ दिनों से हंगामा हो रहा है जब से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है, तब से अडानी मुद्दे पर हंगामा हो रहा है

निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
जॉर्ज सोरोस को लेकर निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा ने रविवार को कहा था कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे. दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया पोर्टल आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) और हंगरी-अमेरिकी बिजनेसमैन जार्ज सोरोस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने और मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ मिलीभगत की है निशिकांत दुबे झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी के सांसद हैं

Related Articles

Back to top button