बाल श्रम उन्मूलन अभियान में 2 सेवायोजकों को नोटिस

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में श्रम विभाग बाराबंकी के नेतृत्व में , चाइल्ड लाइन और संवाद सामाजिक संस्थान एनजीओ व AHTU की संयुक्त टीम द्वारा जनपद की देवा बाजार व फतेहपुर बाजार में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया जिसमें कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 01 बालश्रमिक को कार्य करते पाये जाने से अवमुक्त कराया गया अवमुक्त बाल श्रमिक को मेडिकल करा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । अभियान में 2 प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार नोटिस जारी की गयी। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहन लाल यादव एवं योगेश दीक्षित के साथ चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार व संवाद सामाजिक संस्थान के जिला समन्वयक विनोद कुमार के साथ ए एच टी यू टीम रही। उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त करना है

Related Articles

Back to top button