हमीरपुर : हरे पेड़ों की अवैध कटान के खिलाफ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा छेड़ी गई मुहिम रंग दिखाने लगी है। प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी ने कस्बे की आधा दर्जन फर्मों को नोटिस भेज कर दस दिनों में जवाब तलब किया है। साथ ही एसडीएम सदर को पत्राचार करके खसरा सत्यापन का आग्रह किया है। वन विभाग की इस कार्यवाही से रात दिन हरे वृक्षों में चटक रहा कुल्हाड़ा क्षेत्र में थमता नजर आ रहा है। साथ ही जवाब देने में लकड़ी माफियाओं का
पसीना छूटने लगा है।
जिले में हरे वृक्षों की अवैध कटान को रोके जाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे धीरु ने अधिकारियों को पत्राचार करके मुहिम शुरू की है। नेताओं की इस मुहिम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी इफ्तिखार खान ने कस्बे की फर्म मां भगवती ट्रेडर्स, फहीम वुड, फरमान टिंबर, फैजान उद्योग, गुप्ता वुड एंड कॉरपोरेशन आदि को नोटिस भेज कर 10 दिन में खरीदी गई लकड़ी के खसरा आदि अभिलेख तलब कर जवाब मांगा है। रेंजर ने बताया कि उन्होंने 28 मई को नोटिस जारी करके 8 दिन तक रिकार्ड तलब किया है। रिकॉर्ड प्राप्त होने के बाद खसरा का सत्यापन राजस्व विभाग से कराया जाएगा। इसके लिए एसडीएम सदर को पत्राचार करके सहयोग मांगा गया है। उन्होंने बताया कि सुमेरपुर रेंज में एक दर्जन से ज्यादा फर्में लकड़ी का कारोबार करके मंडी परिषद से गेट पास ले रहे हैं। सभी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए मंडी परिषद को पत्र भेजकर गेट पास लेने वालों की सूची पते सहित मांगी गई है। सूची मिलते ही सभी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वन विभाग की इस कार्यवाही से हरे पेड़ों में रात दिन चटक रहा कुल्हाड़ा थमता दिख रहा है वहीं विभाग को जवाब देने में लकड़ी माफियाओं के पसीने छूट रहे हैं।