अखिलेश को पिछड़े दलित से कोई लेना देना नही: संतोष सिह

—–मुस्लिम वोटो के लिए सपा काग्रेस की आपसी लड़ाई, अखिलेश मुस्लिमों के खैरख्वाह बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है
बाराबंकी:
अयोध्या में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में सियासत गर्मा गई है। रविवार को जिले में एक निजी कार्यक्रम में उद्धाटन के लिए पहुचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एम एलसी संतोष सिंह ने अमृत विचार से बात बीत में कहा कि सरकार ने अयोध्या भदरसा रेप मामले को संज्ञान में लेते हुए कठोर कार्यवाही की है ,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अयोध्या में हुए रेप कांड में भी अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने से बाज नही आ रहे । अखिलेश बतायेगे कि सपा सरकार में कितने रेप कांड की घटनाओं में उन्होंने डीएनए जांज कराई। संतोष सिंह ने आगे कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) यह महज दिखावा है। असली लड़ाई तो सपा और काग्रेस में मुस्लिम वोटों को लेकर है।उन्होंने आगे कहा कि आरोपी सपा का नगर अध्यक्ष है और उसे सपा सांसद अवधेश प्रसाद का संरक्षण मिला है।सांसद के विडियो और फोटो सांसद के साथ वायरल हो रहे।आरोपी ने निसाद समाज, किसानों व सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है और उस पर बहुत सी बच्चियों पर रेप और छेड़छाड़ के आरोप लगे है।

संतोष सिंह ने कहा कि अखिलेश घटना में डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे है उन्होंने सपा मुखिया से सवालिया लहजे में पूछा कि सपा बतायेगी कि उनकी सरकार में कितने लोगों के साथ बलात्कार के मामले में डीएनए टेस्ट हुए अगर बता सके तो इनका भी डीएनए टेस्ट कराकर आगे की कार्यवाही की जाए। संतोष सिंह ने अमृत विचार संवाददाता से बात चीत के दौरान कहा कि जैसे ही एक मुस्लिम फंसा अखिलेश का’ पीडीए’ प्रेम खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि सपा को पिछड़े ,दलित से कुछ लेना देना नहीं । सपा और काग्रेस सिर्फ मुस्लिम वोटो को अपने पक्ष में लाने के लिए संघर्ष कर रहे असल राजनीति तो दोनों दलों के बीच मुस्लिम मतों को लेकर ही है। संतोष सिंह ने आगे कहा कि लोकसभा में अखिलेश ने दिल्ली में हुए कोचिंग घटना पर उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर बुलडोजर चलवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन अयोध्या में आरोपी पर हुए बुलडोजर एक्शन से अखिलेश शिवपाल यादव और यासर संतुष्ट नहीं है।रेप कांड के सवाल पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी संतोष सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार में जाति, पंथ, मजहब देखे बिना बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अयोध्या में आरोपियों के खिलाफ हो रही कार्यवाही को न्याय संगत बताते हुए सरकार के कठोर फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की इस कार्यवाही से आम जनता खुश है।

Related Articles

Back to top button