- पुलिस और लेखपालों की मिलीभगत से रात भर बेखौफ दौड़ रही मिट्टी लदी ट्रालियां
बीकेटी, लखनऊ – इटौंजा व महिगंवा थानाक्षेत्रों में अवैध खनन जोरों पर जारी है, जिसमें सुवंशीपुर, डीगुंरपुर, संसारपुर, बहादुरपुर, अकड़रिया,हरदा, गोहना,चंदनापुर, पहाड़पुर, अमानीगंज व बीबीपुर सहित अनेक जगहों पर जेसीबी मशीन से दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अंधाधुंध खनन कर काफी तेज रफ्तार से उपजाऊ एवं तालाब की मिट्टी का अवैध कारोबार किया जा रहा है।इस समय प्रत्येक सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली द्वारा मिट्टी की ढुलाई करते देखा जा सकता है, जिससे लगातार मिट्टी ढोने से क्षेत्र का वातावरण धूल धूसरित हो रहा है।खनन माफिया पूरी रात खुदाई कर मुंहमांगी कीमत पर मिट्टी को बेचकर मालामाल हो रहे हैं।लेकिन सब कुछ जानते हुए जिम्मेदार मौन है।दोनों थानाक्षेत्रों में अवैध खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब देखना होगा कि कब तक इन खनन माफियाओं पर कोई ठोस कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार इटौंजा व महिगंवा थानाक्षेत्रों में आने वाले गांवों में तैनात लेखपाल और पुलिस की मिलीभगत से खनन माफिया बिना अनुमति के ही गावों में अवैध खनन कर नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।तालाब हो या फिर चकरोड के समीप या फिर कोई सरकारी जमीन हो माफिया मानक को दरकिनार कर चोरी छिपे जेसीबी मशीन के साथ खनन किया जाता है। वहीं दूसरी ओर ऐसे खनन से राज्य सरकार के राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। जो राजस्व चोरी कहलाती है। जब भी कोई शिकायत करता पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत अधिकारियों को भी गुमराह करते है।वहीं जिम्मेदार भी अपनी जेबें भरने के चक्कर में धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहे हैं।
क्षेत्र में हो रहे खनन पर जब संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया किसी प्रकार की कोई परमिशन नहीं है और जो लोग
ऐसा कर रहे हैं उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी