सेल्फी नही, पौध रोपण के बाद करे देखभाल : राकेश तिवारी

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित गोष्ठी को वन क्षेत्राधिकारी ने किया सम्बोधित

हैदरगढ़ बाराबंकी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सदर नर्सरी हैदरगढ़ में वन कर्मचारियों द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय संभ्रात लोगों के अलावा वन कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी रहे, जिन्होने पौध रोपण कर धरा को हरा भरा रखने का संदेश दिया।

जानकारी के अनुसार सदर नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी ने कहा कि वन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हम सबको अधिक से अधिक पौध रोपण करना चाहिए, साथ ही प्रकृति ने जो हमे उपहार स्वरूप पेड़ पौधे दिए है, उनकी रक्षा करनी चाहिए, क्यांकि वनो से ही हमे शुद्व हवा तो मिलती है साथ ही दुर्लभ जड़ी बूटी की प्राप्ति होती है, जो हमे गंभीर से गंभीर बिमारी से बचाते है। श्री तिवारी ने कहा कि एक समय होता था जब डाक्टर नही होते थे सिर्फ बैध हुआ करते थे। जब हमे कोई बिमारी होती थी, तो परिवारिकजन हमे बैध (डाक्टर) के पास ले जाते थे, वह हमे एलोपैथ की दवा नही देते थे बल्कि जंगलो में जाकर दुर्लभ जड़ी बूटी की खोज कर हमे देते थे। जिसका परिणाम यह होता था कि हम ठीक हो जाते थे साथ ही हमे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नही होता था, उस समय वन अधिक हुवा करते थे, जिससे हमे शुद्व हवा भी मिलती थी, जिससे हम बिमार कम पड़ते थे, लेकिन आज आधुनिक युग में पर्यावरण का कोई तवज्जो नही रह गया। लोग चोरी छिपे पेड़ पौधो को सफाया कर रहे है और जो बचे भी है वह कंट्रक्शन निर्माण में काटे जा रहे है।

श्री तिवारी ने आगे कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है आज हम सबको शपथ लेनी चाहिए कि अपने-अपने घरों पर रिक्त पड़ी जगह में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी वृक्ष लगाने और वृक्ष बचाने की खातिर जागरूक करे। यदि ऐसा रहा तो जो भी वृ़क्ष काटे जा रहे है और जो सूख गए हो उनकी जगह हमारे द्वारा लगाए गए पौधे ले सकते है। उन्होने यह भी कहा कि अमूमन देखने को मिलता है कि लोग एक पौधा रोपकर सेल्फी लेकर हरियाली को संदेश तो दे देते है लेकिन बाद में पौधो को पानी देना भूल जाते है आप सभी कदापि ऐसा ना करें। कार्यक्रम के अंत में वन क्षेत्राधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर आम, बरगद, नीम, पाकड़, पीपल के पौधो का रोपण कर कार्यक्रम का समापन कर दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनुभाग अधिकारी अनुज कुमार सिंह, अभय गौतम, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी उमेश कनौजिया, शैलेन्द्र सिंह, सुमित यादव, राम विलास, राम सुंदर पाल सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।

बाक्स

प्रधान बेहटा व प्रधान सराय रावत ने किया वृक्षारोपण

हैदरगढ़ बाराबंकी। विकास खण्ड़ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेहटा के ग्राम प्रधान राम किशोर मिश्रा व सराय रावत ग्राम प्रधान संतोष शुक्ला ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी ग्राम पंचायत में सरकारी प्रतिष्ठान और रिक्त पड़ी जगहो में बरगद, पीपल, नीम जैसे तमाम पौधो का रोपण कर धरा का हरा भरा रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधान बेहटा राम किशोर मिश्रा ने कहा कि यह तो अभी नमूना है, बरसात का इंतजार है इस बार अपनी ग्राम सभा में रिक्त पड़ी जगहो में अधिक से अधिक वृक्षा रोपण करवाएंगें। वही सराय रावत प्रधान संतोष शुक्ला ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सभा अन्तर्गत कई जगहो पर वृक्षा रोपण किया गया साथ ही वृक्ष लगाने को लेकर ग्रामसभा के ग्रामीणो का भी जागरूक किया गया है। श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि आने वाले समय में ग्राम सभा में अधिक से अधिक वृक्षा रोपण किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से बेहटा निवासी तेज नरायन सिंह, कमलेश दास, उमानाथ मिश्रा, मोनू मिश्रा, धर्म राज पाण्डेय, राज कुमार, सुरेश पाडेय, सराय रावत निवासी पवन कुमार तिवारी, हरिमोहन पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, अधिवक्ता मनीष मिश्रा, बाबा बक्स शुक्ला सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button