- संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के 09 माह बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई,तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में न्याय न मिलने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
जहां एक ओर सूबे के मुखिया का खुला अधिकारियों को निर्देश हैं, कि सरकारी भूमि व भू-स्वामी की भूमि पर अवैध कब्जा हो उसे खाली करवाया जाये,परंतु तहसील बीकेटी के कठवारा गांव में तैनात लेखपाल पंकज शुक्ला योगी सरकार के निर्देशों को अपनी जूती की नोंक पर रख अवैध कब्जाधारी को संरक्षण देते हुए उच्चाधिकारियों को गुमराह करने में महारथ हासिल कर बैठे हैं।
मामला तहसील बीकेटी के कठवारा गांव का हैं, जहां शिकायतकर्ता शैलेन्द्र सिंह पुत्र जुगराग सिंह ने 01 अप्रैल 2023 को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी,कि ग्राम पंचायत कठवारा में भूमि गाटा संख्या 1880 रकबा 0.309 हेक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज हैं,उस पर नूडल्स फैक्ट्री के मालिक भू-माफिया ने अपनी जांबाज दंबगई के चलते अवैध कब्जा कर उक्त भूमि पर नूडल्स फैक्ट्री बनाकर अपने कब्जें में रख रखी हैं।जबकि उक्त भूमि की पूर्व में पैमाइस भी की जा चुकी हैं,उस दरम्यान तत्कालीन लेखपाल,राजस्व निरीक्षक,नायब तहसीलदार सहित तहसीलदार ने मौक़े का भौतिक सत्यापन कर अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।लेकिन शिकायत के 09 माह बाद भी न तो भू-माफिया फैक्ट्री मालिक पर कोई कानूनी कार्रवाई ही की गयी है।और न ही उक्त भूमि को खाली करवाया गया है।जिससे शिकायतकर्ता न्याय पाने के लिए उच्चाधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहा हैं।इसी तरह से कठवारा गांव के रिटायर्ड अध्यापक रामकिशोर तिवारी बताते हैं कि वे पिछले कई संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे,और अपनी फरियाद भी सक्षम अधिकारियों से की।लेकिन अब किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिम्मेदार अफसरों पर आरोप लगाते हुए श्री तिवारी ने कहा कि गांव में उनके खेत के बगल में हंडावर के लिए सुरक्षित सरकारी जमीन की गाटा संख्या 1955 रकबा पांच बिसवा है।जिसको गांव की ही ममता बाजपेई द्वारा अवैध कब्जा कर तार पिलर लगाकर अपने खेत में मिलाकर उक्त जमीन पर निजी नलकूप की बोरिंग करा ली गयी है।उक्त सुरक्षित बेशकीमती जमीन को खाली कराने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में 19 दिसंबर 2022 को पहला प्रार्थनापत्र दिया उसके बाद लगातार दो बार और लिखित शिकायतीपत्र दिया।लेकिन अभी तक उक्त सुरक्षित जमीन को तहसील प्रशासन खाली नहीं करवा पाया है।