मसौली, बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली में मानकों को दरकिनार कर संचालित प्राइवेट विद्यालयों का निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली द्वारा लागतार किया जा रहा है। प्राइवेट विद्यालयों के निरीक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा ने बिना मान्यता के संचालित विद्यालय पर कार्यवाही करते हुए बंद कराया। विकास खण्ड मसौली में चल रहे प्राईवेट विद्यालयों की जांच करने पहुचीं खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा को उधौली में पैरामाउन्ट विद्यालय नाम से एक संस्था संचालित मिली।विद्यालय के अभिलेखीय जांच में यह तथ्य उजागर हुए कि विद्यालय में क्लास 1 से 12 तक कक्षाएं संचालित हो रही है।लेकिन विद्यालय के किसी भी क्लास की मान्यता नही है। इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल विद्यालय को बंद कराने की कार्यवाही की। इस मौके पर कार्यालय पटल सहायक हरिश्चन्द्र वर्मा मौजूद रहे।