नोएडा पुलिस ने डीएम के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल को हैक करने वाले को किया अरेस्ट

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी का एक्स हैंडल को हैक करने और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी से अरेस्ट किया है आरोपी की पहचान सोहन सिंह के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट किया गया था दो दिन पहले इस आरोपी ने डीएम के हैंडल से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे

इसका स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद डीएम नोएडा ने सेक्टर 20 थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था बता दें कि दो दिन पहले शुक्रवार को डीएम नोएडा के एक्स हैंडल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था यह स्क्रीनशॉट कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत को ट्रोल करने के लिए डाला गया था इसमें सुप्रिया श्रीनेत ने प्रसिद्ध इतिहासकार अशोक पांडेय के साथ अपनी बातचीत की क्लिप शेयर की थी इसमें कहा गया था कि इतिहास बनता है और इसे बदला नहीं जा सकता

रिट्वीट किया गया था पोस्ट
इसी के साथ कहा गया था नरेंद्र मोदी को भी पता है कि उन्हें इतिहास कैसे याद रखेगा, इसलिए वह चिंतित हैं इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए डीएम नोएडा के हैंडल से आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे यह पोस्ट सामने आने के बाद खुद सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ा प्रतिरोध किया था उन्होंने आरोप लगाया था कि संवैधानिक पदों पर संघी बैठे हैं और नफरत को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं

डीएम नोएडा को देनी पड़ी थी सफाई
कांग्रेस के पवन खेड़ा समेत विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने भी टिप्पणी की इसके बाद खुद डीएम नोएडा को इस मामले में सफाई देनी पड़ी थी उन्होंने जवाब में लिखा कि उनका आधिकारिक हैंडल किसी असमाजिक तत्व ने हैक कर लिया था यही नहीं, उसने उनके हैंडल का दुरुपयोग करते हुए गलत टिप्पणी पोस्ट की है इस संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है

Related Articles

Back to top button