बदायूं । पंचम दिवस का आरंभ नोडल टीचर्स कोमल ने प्रार्थना कराकर किया। मास्टर ट्रेनर सुरेश मिश्रा ने सत्र में बताया कि सुगम्यता मानकों हेतु निर्धारित चेक लिस्ट के माध्यम से समझ विकसित करना। गंभीर एवं बहु- दिव्यांग बच्चों की होम बेस्ड एजुकेशन, बाल विकास के प्रमुख क्षेत्र एवं उनके एवं उनका शिक्षण- प्रशिक्षण के संबंध में परि चर्चा। व्याख्यान । समर्थ मोबाइल एप/ पोर्टल में नोडल टीचर हेतु विभिन्न गतिविधियों का ऑनलाइन डिमांस्ट्रेशन कर समझ बनाना एवं उसे पर अभ्यास करना। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों द्वारा प्रपत्र पर उत्तर लिए। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण स्वाति भारती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बदायूॅं ने 65 प्रशिक्षणर्थियों को अपने शुभ हाथों से देकर सभी का उत्साहवर्धन किया। बीएसए महोदया ने कहा कि आप सभी नोडल टीचर्स दिव्यांग बच्चों को समझें उनमें आत्मीय संबंध बनाएं उनको मिलने वाली सुविधाओं हेतु पूर्ण सहयोग करें। उनकी उपस्थिति समर्थ ऐप पर लगाते रहें। डाॅ० अमुल कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी कादरचौक ने कहा कि सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों का सामंजस्य स्थापित बनाएं उन्हें हीन भावना एवं हतोत्साहित होने से बचाएं। मास्टर ट्रेनर संतोष राय व इंदल कुमार ने बड़े ही रोचक ढंग से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर डॉ जुगल किशोर, महफूज हुसैन सहायक लेखाकार, अवनीश कुमार कम्प्यूटर आपरेटर मोहम्मद अज़ीम, मोनिका नोडल टीचर्स प्रशिक्षण में जमीर अहमद, कोमल, अनीस अहमद खान, जॉनी भास्कर, समीर साहिल, विशाल सक्सेना, साकिब हुसैन, अंकित नारंग, अजमल, ललित कुमार महेश्वरी, निहाल उद्दीन, मोनिका शर्मा, अंजुम बी, विपिन प्रताप सिंह मौर्य, राजा अहमद, योगेश कुमार शर्मा, सुभाष, मोहम्मद नावेद, जावेद हैदर, प्रेम सिंह, अहमद मियां, धर्मवीर सिंह गौतम, प्रबल, गुलाब सिंह यादव आदि नोडल शिक्षकों ने उपस्थित रह प्रशिक्षण प्राप्त किया।