लोकसभा के चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाए

बीकेटी लखनऊ भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को बख्शी का तालाब स्थित एक निजी मैरिज लॉन में वोटर चेतना महाअभियान की जिलास्तरीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 1जनवरी 2024 को अठारह वर्ष पूर्ण कर रहें युवाओं को चिन्हित कर उनका नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित करने पर जोर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व ज़िला प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि जो भी युवा 18वर्ष पूर्ण कर चुके उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराना है व उन सभी मतदाताओं को चिन्हित करना है जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उन्हें सम्मिलित कराया जाय,जिससे आने वाले लोकसभा के चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाए।लखनऊ जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से इस वोटर चेतना महाअभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में पुनः 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सके। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला बीजेपी कार्यकर्ता विवेक सिंह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button