दुनिया में किसी की इतनी ताकत नहीं जो लक्ष्मण को राम से अलग कर सके : सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित ‘जनता की अदालत में केजरीवाल’ सभा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेल में भाजपा ने मुझे अरविंद केजरीवाल से अलग करने के लिए तमाम धमकियां और लालच दिलवाए, लेकिन मैंने उसका संदेश लेकर आने वालों को जवाब दिया कि दुनिया के किसी रावण में इतनी ताकत नहीं है, जो लक्ष्मण को राम से अलग कर सके। जब तक अरविंद केजरीवाल तानाशाही के रावण के खिलाफ राम बनकर यह लड़ाई लड़ते रहेंगे, तब तक मैं लक्ष्मण बनकर इनके साथ खड़ा रहूंगा।

सिसाेदिया ने कहा कि मैं भी केजरीवाल के साथ जनता की अदालत में जाऊंगा और तभी उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा जब जनता हमारी ईमानदारी पर मुहर लगा देगी। दिल्ली में अभी शिक्षा पर बहुत काम होना है, अब शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता हमारी ईमानदारी पर मुहर लगा देगी।

उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को यह यकीन है कि अगले तीन-चार महीने बाद दोबारा अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे। हम सबको खुशी इस बात की है कि तानाशाह के ताले को तोड़कर भ्रष्टाचार के काल केजरीवाल हम सबके बीच में आ गए हैं। वह भी 17 महीने जेल में थे। लेकिन तब सबसे ज्यादा खुशी हुई, जब अरविंद केजरीवाल बाहर आए। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट तक ने कह दिया कि यह झूठा केस है।

उन्होंने कहा कि जब मैं पत्रकार था, तब मैंने 2002 में पांच लाख में एक छोटा सा घर खरीदा था। उस घर को भी इन्होंने मुझसे छीन लिया, अपने कब्जे में कर लिया। मेरे बैंक खाते में सेलरी के 10 लाख रुपये पड़े थे, उस पैसे को भी इन्होंने अपने कब्जे में कर लिया। मेरा बेटा कॉलेज में पढ़ता है, मुझे उसकी फीस भरने के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़े कि मुझे बेटे की फीस देनी है, मेरा बैंक अकाउंट ईडी ने फ्रीज कर दिया है। ये लोग इस तरह से मुझे मानसिक तौर पर परेशान करते थे। क्योंकि इनकी कोशिश थी कि मनीष सिसोदिया टूट जाए, लेकिन मैं भी अरविंद केजरीवाल की टीम में सच्चा सिपाही हूं। मैं टूटा नहीं, घबराया नहीं।

इस दौरान आआपा के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाई और उन्होंने पूरी निष्ठा से दिल्ली की जनता के लिए काम किया। केजरीवाल ने अपनी ईमानदारी से दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली और पानी, अच्छे स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा की सुविधा दी। लेकिन यह सब देखकर भाजपा के पेट में दर्द होने लगा।

उन्हाेंने आराेप लगाया कि भाजपा ने पहले एलजी के माध्यम से काम रोकने की कोशिश की, लेकिन काम नहीं रुका। इसके बाद उसने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया।

उन्हाेंने कहा कि हम सब लोगों की ज़िम्मेदारी है कि दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दे और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाएं।

Related Articles

Back to top button