तिलोई अमेठी । शासन की मंशा है कि फरियादियों को किसी प्रकार दिक्कत न हो, इसके लिए विभागीय अफसरों को कार्यालय परिसर में ही आवास मुहैया कराया गया है। हालांकि अफसर यहां रात्रि विश्राम नहीं करते, जिससे सुबह निर्धारित समय से दफ्तर नहीं पहुंचते हैं। इससे फरियादियों को परेशानी हो रही है।
तिलोई अमेठी वन क्षेत्राधिकारी रेंज कार्यालय में तैनात वन क्षेत्राधिकारी जहीर खान मिर्जा व कर्मचारियों का भी हाल इन दिनों कुछ ऐसा ही है। वन रेंज में नियुक्त अफसरों व कर्मचारियों को आवास आवंटित किया गया, लेकिन अधिकांश आवासों में ताला लटकता रहता है और कार्यालय में कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं। इससे शासन की मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है। लोगों का कहना है कि उच्चाधिकारियों की हीला-हवाली के कारण ये अधिकारी व कर्मचारी लापरवाह हो गए हैं और आए दिन कार्यालय देरी से पहुंचते हैं। इस संबंध में अमेठी जिले के प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि यदि अधिकारी और कर्मचारी रात्रि निवास नहीं कर रहे हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होगी।
इनसेट:—– वन विभाग की भूमि पर बन गया शव दाह,ताकता रहा वन महकमा
तिलोई अमेठी। वन रेंज अंतर्गत टिकरी बीट में विभाग की मिली भगत से वृक्षारोपण के मध्य विभाग की मिली भगत से शव दाह संस्कार स्थल का निर्माण करवा दिया गया है सूत्रों का कहना है कि जेहटा उसरहा ग्राम पंचायत द्वारा वन विभाग की उस भूमि पर निर्माण कराया गया जहां वन विभाग के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण कार्य भी कराया गया था बताया जाता है कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ों को नेस्तनाबूद कर शव दाह संस्कार स्थल का निर्माण कराया गया है खबर है कि अपनी भूमि पर हो रहे निर्माण के वक्त जिम्मेदार ताकते ही रह गए। सूत्रों का कहना है कि वन विभाग की भूमि पर बने हुए शव दाह संस्कार स्थल का निर्माण बगैर जिम्मेदारो की मिली भगत के नहीं हो सकता इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद जहीर मिर्जा चुप्पी साधे हुए हैं।