सीएचसी मोतीपुर पर प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण रात्रि में आने वाले मरीजों को होती है दिक्कतें

सीएचसी के बाहर लगा नल हुआ खराब, मरीजों के साथ तिमारदारो को हो रही परेशानी।

मिहींपुरवा बहराइच- तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जहां पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण रात्रि में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर तो मरीज पहुंचते ही है कभी-कभी दुर्घटना होने के कारण गंभीर हालत में घायल मरीज भी सीएचसी पहुंचते हैं। बीमारी एवं दुर्घटनाओं का कोई समय नहीं होता कभी भी कोई गंभीर रोगी हो सकता है। जिसको रात्रि में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है किंतु प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण काफी दिक्कतें होती है। मिहीपुरवा को आकांक्षी और आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है। नगर पंचायत क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है किंतु अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर की बात की जाए तो वहां पर नगर पंचायत की तरफ से कोई भी प्रकाश की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे मरीज के साथ तिमारदारो का आना जाना लगा रहता है। किंतु प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस तरफ कभी भी कोई जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया। रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज के साथ तिमारदारो ने प्रकाश व्यवस्था को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये है। किंतु जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रकाश की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के बाहर लगा नल हुआ खराब जिम्मेदार बने अंजा न

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगा सरकारी अपनी बदहाली पर रो रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पर आने वाले मरीज और तिमारदारो को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगा सरकारी नल काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। किंतु जिम्मेदार इस बात से अनजान हैं।

Related Articles

Back to top button