सीतापुर| जनपद सीतापुर के विकास खंड परसेंडी में लगातार लगाई जा रही फर्जी हाजिरी, फर्जी हाजिरी पर ए पी ओ लगाम लगाने में नाकाम स्थिति ये ही विकास खंड की ग्राम पंचायत खंदनिया व मझिगंवा में फर्जी हाजिरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये ही की ग्राम पंचायत खंदनिया में चल रहे नरेगा कार्य जसवंत के खेत से बृजनाथ के खेत तक ड्रेन खुदाई जिसमे रोजगार सेवक के द्वारा 5 मास्टर रोलो पर 50 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई लेकिन मौके पर जब देखा गया तो सभी के सभी श्रमिक नदारत मिले। वही विकास खंड परसेंडी की दूसरी ग्राम पंचायत मझिगवां में भी 5 मास्टर रोलो पर लगभग 50 श्रमिको की हाजिरी लगाई गई है लेकिन ऑनलाइन अपलोड डाटा में सभी के सभी अपलोड फोटो में 10 से 12 श्रमिक काम करते दिख रहे है सभी अपलोड फोटो में वही श्रमिक दिख रहे है।
विकास खंड खैराबाद की ग्राम पंचायत टिकरिया में चल रहे नरेगा कार्य पारस्वनाथ विद्यालय से मैन खडंजा तक खडंजा निर्माण कार्य में रोजगार सेवक दिनेश कुमार सिंह दो दिन से फर्जी हाजिरी लगा रहे है, दिनेश सिंह रोजगार सेवक दो दिन से ऑनलाइन अपलोड किए जाने वाले डाटा में दीवारों की फोटो अपलोड कर रहे है, जिससे की किए जा रहे कार्य को वास्तविक स्थिति को कोई जान ही न पाए।