प्रधानमंत्री मोदी के रांची दौरे को लेकर शहर में नो ड्रोन जोन घोषित

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार को रांची आ रहे हैं। इसी कड़ी में तीन और चार मई को रांची में प्रस्तावित कार्यक्रम में झारखंड आगमन एवं भ्रमण तथा राजभवन ने रात्रि विश्राम शामिल है। जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन क्षेत्र में नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।

सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने गुरुवार को जारी आदेश में ड्रोन रूल 2021 और डिजिटल स्काई पोर्टल केडी के तहत रांची में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से हरमू चौक से सहजानंद चौक से किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक से एलपीएन-शाहदेव चौक (हॉट लिप्स चौक) से राजभवन के 500 मीटर की परिधि को ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और गर्म हवा के गुब्बारे को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह निषेधाज्ञा तीन मई को सुबह पांच बजे से चार मई की रात 11 बजे तक लागू रहेगी।

Related Articles

Back to top button