नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा’…

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार में कानून का राज है। उन्होंने कहा, “नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा।” उन्होंने कहा कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद के ब्रास उद्योग का किया जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के ब्रास उद्योग के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि 2017 से पहले यह उद्योग दम तोड़ रहा था, लेकिन अब इसका कारोबार 16 से 18 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जिसके पास कला और हिम्मत होगी, वह इस उद्योग से जुड़ेगा। आज यूपी के मुरादाबाद का सामान विदेशों में जाता है।

कुंदरकी का चुनाव महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कुंदरकी उपचुनाव को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत देशभर में विकास कार्य किए गए हैं।

चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम
मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में ही बैठक की। इसमें चुनाव की तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button