कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में नहीं थमेगी बारिश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में फिलहाल बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग में शुक्रवार को ये जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में आसमान अधिकतर बादलों से घिरा रहेगा और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में कोलकाता का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम है।

कोलकाता में नमी का स्तर भी अधिक बना हुआ है, जहां अधिकतम सापेक्ष आर्द्रता 98 फीसदी और न्यूनतम सापेक्ष आर्द्रता 95 फीसदी रही। पिछले 24 घंटों में 38.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 0830 बजे से 26 सितंबर 2024 तक 34.4 मिमी बारिश हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। हुगली और हावड़ा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इन इलाकों में गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। वहीं, नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तर बंगाल के जिलों जैसे दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी मौसम ठंडा और सुहावना रहेगा, जहां हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा है। पश्चिम बंगाल में वैसे भी लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पहले से बने हैं।

Related Articles

Back to top button