महाराष्ट्र एनसीपी शरद पवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शरद पवार की पार्टी के महारष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि नीतीश कुमार के जाने से केंद्र की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पाटिल ने कहा कि नीतीश कुमार के पास 12 सांसद हैं. अगर इन 12 सांसदों का समर्थन हटा दिया जाए तब भी केंद्र की सरकार अल्पमत में नहीं आएगी. मौजूदा परिस्थिति में मुझे कोई आसार भी नजर नहीं आते. अगर और भी कुछ घटक दल जिनकी संख्या ज्यादा सांसदों की है, वो अगर बाहर निकलते हैं सरकार से तभी कुछ हो सकता है और सरकार अल्पमत में आ सकती.