अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने निरंकार जायसवाल व महासचिव बने हरिओमशंकर शुक्ला

नानपारा, बहराइच। जनपद की तहसील नानपारा में अधिवक्ता संघ की वार्षिक कार्यकारिणी गठन के लिए बुधवार को हुए मतदान में 224 में से 222 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष, महासचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ। अधिवक्ता सभागार में बनाये गए मतदान बूथ पर सुबह से ही अधिवक्ताओं की लाइनें लग गई जो बराबर बनी रही। वहीं प्रत्याशियों व समर्थकों सरगर्मियों सहित उत्साह भी देखने को मिला। इस दौरान चुनाव कार्यकारिणी व पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया।

शाम 3:00 बजे तक चले मतदान में 222 अधिवक्ताओं ने मत का प्रयोग किया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन रूप नारायण जायसवाल मतदान के हर पहलू पर अपनी नजर रखते हुए चुनाव समिति और मतदाताओं को निर्देशित करते रहे। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मतदान केंद्र इस बार नवनिर्मित अधिवक्ता संघ सभागार को बनाया गया। प्रत्याशी व समर्थक अंतिम समय तक मतदाताओं को अपने अपने पाले में लाने की कोशिश करते दिखाई दिए।

महत्वपूर्ण पद अध्यक्ष, महासचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जीत हार के समीकरण के कयास दिनभर तहसील परिसर में लगाए जाते रहे। वोट डालने के बाद अधिवक्ता संघ के सदस्य बैठकर इसी बात की चर्चा करते रहे कि गुरुवार को किस के सिर पर सेहरा बंधने की उम्मीद है।

दिन भर गहमागहमी के बाद निरंकार जायसवाल अध्यक्ष पद पर व हरिओम शंकर शुक्ला महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित हुए, जबकि पतिराम गौतम ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नन्दलाल जायसवाल के मुकाबले बाजी मार ली देर शाम मतगणना के बाद निरंकार जायसवाल ने 106 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंदी रामनरेश पाण्डेय को 36 मतों से पराजित किया, जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव को महज 36 मत मिले।

गौरतलब है कि निरंकार जायसवाल पूर्व में भी नानपारा संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। महासचिव पद पर निर्वाचित हरि ओम शंकर शुक्ला पहली बार अधिवक्ता संघ चुनाव मैदान में थे जिन्हें 68 मत प्राप्त हुए और विजयी रहे जबकि आनंद स्वरूप वर्मा 62 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे, बंश गोपाल जायसवाल को 57 मत मिले, जैगम हुसैन को 28 मत मिले जबकि सियाराम निषाद को महज 07 मतों से संतोष करना पड़ा।

एल्डर कमेटी अध्यक्ष रूपनारायण जायसवाल ने बताया कि अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई पुलिस प्रशासन का खास योगदान रहा, शांति व्यवस्था कायम रही, सभी मतदाताओं ने सुचारू रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किया विजय प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 20 फरवरी को की जाएगी।

Related Articles

Back to top button