बदायूं। नीलकंठ महादेव-जामा मस्जिद मामले में सुनवाई के लिए 20 जनवरी मुकर्रर की गई है। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होना थी लेकिन अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत थे। जिसके चलते मामले की सुनवाई नही हो सकी।
इस केस की पत्रावली सिविल जज सीनियर डिवीजन/एफसीटी कोर्ट के न्यायाधीश मनीष कुमार तृतीय की अदालत में ट्रांसफर पिछले दिनों की जा चुकी है। कोर्ट में फिलहाल इस मुद्दे पर सुनवाई होना है कि दावा चलने योग्य है या नहीं। इंतजामिया कमेटी की ओर से उनके वकील ने एक प्रपत्र कोर्ट को सौंप दिया था। इसके बाद से इस मामले में किसी न किसी वजह से सुनवाई नहीं हो सकी है।