एसडीएम की बोलेरो का अगला टायर फट जाने से सवारी भरी टेंपो से आमने-सामने टक्कर आठ जख्मी

अतर्रा। एसडीएम की बोलेरो का अगला टायर फट जाने से सवारियों भरी टेंपो से आमने-सामने टक्कर हो गई। टेंपो पलट जाने से उसमें सवार आठ यात्री जख्मी हो गए। एसडीएम ने घायलों को सीएचसी भिजवाया और उपचार की निगरानी की। तीन घायलों जिला अस्पताल रेफर किया गया।

एसडीएम राहुल द्विवेदी शुक्रवार की सुबह तहसील कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बोलेरो का अगला टायर फट गया। अनियंत्रित बोलेरो सामने से आ रही सवारियों से भरी टेंपो से टकरा गई। इससे टेंपो पलट गया। टेंपाे में सवार आठ यात्री दबकर घायल हो गए। एसडीएम ने तत्काल पुलिस व एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और सीएचसी में पहुंचकर इलाज की निगरानी की। एसडीएम की सरकारी गाड़ी और टेंपो की आमने सामने टक्कर से टेंपो में बैठी शिवरानी (30) पत्नी मनोज गिरी, उसकी बेटी परी (11), आशी (8) और पुत्र अंशू (5) अतर्रा, रमाशंकर (50), निवासी करछा, दीप्ति सिंह (31) पत्नी अशोक कुमार अतर्रा, लालबहादुर (35), निवासी कसहाई कर्वी, दतिराम गिरी (40) निवासी तिंदवारी घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे में एसडीएम के साथ ही उनकी गाड़ी में मौजूद गार्ड प्रेमचंद्र व शिवकुमार समेत चालक बाल-बाल बचे। हादसे में घायल तीन यात्री दीप्ति सिंह, लालबहादुर और रमाशंकर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Related Articles

Back to top button