अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट होगा?

अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट होगा. पीएम मोदी अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत करेंगे. फ्रिडमैन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. फ्रिडमैन ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि फरवरी के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट की मेजबानी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस पॉडकास्ट को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं.

इस पॉडकास्ट के बहाने यह उनका पहला भारत दौरा होगा. इसको लेकर भी फ्रिडमैन काफी उत्साहित हैं.

इन नामचीन हस्तियों के साथ लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट
लेक्स फ्रिडमैन 2018 से पॉडकास्ट कर रहे हैं. उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों (साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स) के कई नामचीन हस्तियों के साथ पॉडकास्ट किया है. फ्रिडमैन एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक भी हैं.

उन्होंने अपने पॉडकास्ट में जिन नामचीन हस्तियों का इंटरव्यू लिया है, उनमें स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल हैं. फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

PM मोदी ने निखिल कामथ के साथ किया पहला पॉडकास्ट
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा पॉडकास्ट होगा. पहला पॉडकास्ट उन्होंने जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ किया. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपने निजी जीवन से लेकर राजनीति और भारत के भविष्य को लेकर खुलकर बात की.

इस दौरान कामथने प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे. पीएम मोदी सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी कामथ से कुछ सवाल पूछे, जैसे अब तक आपने कितने पोस्ट पॉडकास्ट किए हैं, जिसके जवाब में निखिल ने बताया सर 25. इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अपने बचपन, स्टूडेंट लाइफ से लेकर पॉलिटिक्स, आज कल के राजनेता समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार साझा किए.

Related Articles

Back to top button