खबर का असर: रामलीला ज़मीन पर अवैध कब्जे की खबर को डीएम ने लिया संज्ञान, जांच करने पहुंची टीम पर लगा एक पक्ष सुनने का आरोप

उन्नाव। भूमाफियाओं द्वारा रामलीला की ज़मीन पर अवैध रुप से किये जा रहे कब्जे की खबर को निष्पक्ष प्रतिदिन ने प्रमुखता से 6 अगस्त को प्रकाशित किया था। खबर को डीएम उन्नाव गौरांग राठी ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए। डीएम के आदेश पर बुधवार शाम राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। वहीँ आरोप है कि जाँच टीम ने सिर्फ एक पक्ष की बात सुनते हुए अपनी जांच की हैँ दूसरे पक्ष को मौके पर नहीं बुलाया गया और न कोई बात सुनी गयी है। वहीँ राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि मामले में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। बताते चलेंकि अवैध कब्जे के मामले में जिले में नंबर 1 पर आने वाली ग्राम सभा कटरी और मझरा ग्राम की ज़मीने सर्वे न होने के कारण भूमाफियाओं की पहली पसंद बनी हुई है। जहाँ भूमाफिया भूमि नम्बरो व नक्शा में हेरफर कर धड़ल्ले से ज़मीनों पर कब्ज़ा करने में जुटे हुए हैँ। शासन, प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने के चलते बेखौफ भूमाफियाओं ने अब प्रभु श्री राम की रामलीला की ज़मीन पर भी अवैध कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। भूमाफियाओं द्वारा रामलीला की ज़मीन पर किए जाने वाले अवैध कब्जे के खिलाफ रामलीला समिति के लोगों ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को डीएम से शिकायत कर कठोर कार्रवाई की मांग की थी ।

श्री सार्वजनिक शुक्लागंज रामलीला समिति में शामिल केडी त्रिवेदी, सुरेश शुक्ला,मोहित शुक्ला, उमेश तिवारी, प्रेम शुक्ला, भरत तिवारी,सुरेश दीक्षित, अंकित पाण्डेय, नन्हकू मिश्रा, मनोज गुप्ता, करुणा शंकर मिश्रा, लाल बाबू तिवारी सहित कई लोग सोमवार को रामलीला की ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत करने डीएम कार्यालय पहुंचे थे जहाँ डीएम गौरांग राठी की अनुपस्थिति में एसडीएम रणवीर सिंह को शिकायत पत्र देते हुए बताया था कि वार्ड नंबर 27 के अंतर्गत आने वाली मझरा पीपर खेड़ा की 365 गाटा संख्या,2116 रकबा में ऊसर भूमि दर्ज हैँ।जिसमे लगातार 6 वर्षों से श्री रामलीला समिति पोनी रोड गंगाघाट द्वारा रामलीला का मंचन कराया जा रहा है। जिसको प्रत्येक वर्ष राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा समिति को रामलीला मंचन के लिए अनुमति दी गई है। लेकिन विगत 1 माह से कुछ अराज़क लोगों द्वारा सीमेंट की पटिया लगाकर अवैध कब्ज़ा कर लिया गया है। उक्त ज़मीन को अराजक तत्वों से कब्ज़ा मुक्त किये जाने की मांग की। जिसपर एसडीएम ने कब्ज़ा करने वाले लोगों पर ठोस कार्रवाई की बात कहते हुए समिति के लोगों को आश्वासन दिया था। उक्त मामले को निष्पक्ष प्रतिदिन ने 6 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित किया। निष्पक्ष प्रतिदिन कि खबर को संज्ञान लेते हुए डीएम गौरांग राठी ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग कि टीम में मौजूद कानूनगो विनोद कुमार के नेतृत्व में जाँच टीम बुधवार को मौके पर पहुंची और मौके पर जाँच पड़ताल की। आरोप हैँ कि जांच टीम ने सिर्फ एक पक्ष की बात सुनी दूसरे पक्ष को जानकारी नहीं दी गयी और न बुलाया गया। ऐसे में जांच संदेह के घेरे में रहेगी। फिलहाल राजस्व टीम के अनुसार निष्पक्ष जांच करने की बात कही गयी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी रिपोर्ट डीएम को प्रेषित करने की बात कही गयी है।

Related Articles

Back to top button