4 साल पूर्व नवनिर्मित बना 30 शैयया मेटरनिटी अस्पताल एमसीएचविंग का शुभारंभ

इस्लामनगर : कस्बे के मुख्य बाजार में 4 साल पूर्व नवनिर्मित बना 30 शैयया मेटरनिटी अस्पताल एमसीएचविंग का शुभारंभ सांसद संघमित्र मौर्य ने किया। बतादें कि नगर से सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवा समाप्त हो चुकी थीं। स्वास्थ्य विभाग ने भी कभी करोड़ों रुपए की लागत से बना एमसीएचविंग में सामान्य प्रसव सेवाएं शुरु कराने के लिए रुचि भी नही ली। कोरोना काल में वैक्सीन लगी, और इस खानापूरी के नाम पर बच्चों का टीकाकरण कर इतिश्री चल रही थी। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी से बेखबर रहे। लोगों की जन समस्याओ को देखकर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव पहलवान ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के लिए 10 अगस्त को पत्र लिखा तो पत्र का संज्ञान लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर कस्वा रुदायन स्थित सीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर रोहित कुमार के प्रयास से शुक्रवार को 30 शैय्या महिला प्रसूता अस्पताल शुरु हुआ।

पहले दिन ही ग्राम मौजुद्दीनगर की विनीता ने बच्ची को जन्म दिया, दूसरी महिला करियामई की स्वाति ने भी बच्ची को जन्म दिया। दोनो ही बच्ची और जच्चा पूर्ण स्वस्थ हैं। सांसद ने भी प्रसव रुम में पहुंचकर दोनों जच्चाओं से बात की और दोनों बच्चियों के लिए दुलारा। सांसद ने अस्पताल में एक एमबीबीएस डॉक्टर के रहने की बात कही जिससे प्रसव के दौरान जरूरत होने पर इलाज हो सके। सांसद ने कहा कि एमसीएचविंग में जरूरत की सभी सुविधाओं को प्रयास करुंगी। अस्पताल में प्रसव सेवा शुरु होने पर लोगों ने खुशी जताई। इस दौरान ईसीएमओ बदायूं डाक्टर तहसीन, एमओआईसी रोहित कुमार, भाजपा के ब्रिस्टल नेता डीके भारद्वाज, भाजपा जिलामंत्री शारदाकांत सीकू भईया, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव पहलवान, चेयरमैन पति हाजि मुशाहिद अली, ईओ सलिल भारद्वाज, भाजपा नेता हितेंद्र शंखधार, राजीव कटिया, जय देवी शास्त्री, शरद बजाज, जय कुमार, निखिल गुप्ता, विनोद शास्त्री, दीपेन्द्र कुमार, सहित मेटरनिटी की इंचार्ज डाक्टर अनिवार्य खान सहित अस्पताल स्टाफ व आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button