जफराबाद। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र की समाजवादी पार्टी की नव निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज का गुरुवार को देर शाम जनपद में प्रथम आगमन को लेकर जफराबाद कस्बे के सपा कार्यालय पर सपा नेता सरफराज खान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे व माला फुल से स्वागत किया। नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि यह मेरी नही बल्कि देव तुल्य जनता ,किसानो व युवाओ ,महिलाओ की जीत है । जीत का श्रेय जनता को व अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कार्यकर्ताओं को देना चाहती हूँ ।ये जीत सविंधान की जीत हुई है। पुरे चुनाव में बीजेपी वालों ने नारा लगाया था 400 पार वो नही हो सका। मछलीशहर की जनता एक परिवार है इनके मुद्दे को हम सदन में उठांयेगे ,सदन में रोजगार ,महंगाई , आदि मुद्दों को सदन में उठाकर आपकी आवाज बन कर खड़ी रहूंगी।जनता ने बता दिया कि सत्ता के नशे में चूर होकर जनता पर जुल्म ढाने वालों को वक्त आने पर बड़े से बड़े नेताओं को मुंह तोड़ सबक सीखा देती है । मेरे कार्यकर्त्ताओं ने जिस बहादुरी वफ़ादारी व दिलेरी के साथ लोकसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत करके यह सफलता दिलाई है। उसका मै आजीवन ऋणी रहूंगी।कार्यकर्ताओ को विश्वाश दिलाते हुए कहा कि आप सभी का मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।
केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता एक बहादुर सिपाही है। इनके दम पर ही हम सभी इस बड़ी जंग को जीतने में सफल हुए है । मेंहनत दृढ इच्छा शक्ति के दम पर बड़ी सी बड़ी जंग को जीता जा सकता है ।
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवध नाथ पाल ने कहा कि जनता बीजेपी के सच को जान गयी थी। जनता ने प्रिया सरोज को जीता कर बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
बूथों की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओ को जानकारी दी गयी अपने प्रतिद्वंद्वी पार्टी से किस बूथ पर हम जीते है और किस बूथ पर हारे है ।हमे कितना वोट मिला है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष जफराबाद नंदलाल यादव ने कहा की जहा हम हारे है हमको वहा और बेहतर करने की आवश्यकता है । इस मौके पर घनश्याम यादव अनिल कुमार फौजी , ऋषि यादव ,जमाल हाश्मी ,बच्चू लाल यादव , शिव संत यादव , कामता प्रसाद , शिव मूरत यादव , ओवैस खान, बसावन अग्रहरी आदि लोग रहे।