शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के आदेश पर नया शेड्यूल जारी

पटना. बड़ी खबर बिहार से जहां सरकारी स्कूलों की टाइमिंग एक बार फिर से बदल गई है अब सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी वहीं, प्रारंभिक स्कूल के बच्चों को साढ़े 11 से 12.10 तक मिड डे मील दिया जाएगा इसके साथ ही सुबह साढ़े 11.30 से 12.10 तक 9 से 12 तक के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जाएगा नये आदेश के तहत शिक्षक और कर्मचारी दस मिनट पहले स्कूल पहुंचेंगे बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के आदेश पर नया शेड्यूल जारी किया गया है

10 जून से 30 जून तक के लिए टाइमिंग बदल दी गई है इस बीच नये जारी शेड्यूल को लेकर भी विरोध के स्वर उभर रहे हैं दरअसल, कक्षा संचालन के बाद मध्याह्न भोजन दिए जाने को लेकर सवाल उठाया जा रहा है शिक्षक संघ ने कहा है कि छुट्टी के बाद बच्चे क्यों रुकेंगे

बता दें कि दो दिन पहले ही एसीएस ने बड़ा आदेश दिया था कि स्कूलों की मॉनिटरिंग जारी रहेगी, लेकिन स्कूलों की टाइमिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी तय करेंगे इसको लेकर उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए थे उन्होंने तय किया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों की टाइमिंग तय करेंगे बता दें कि केके पाठक ने एसीएस पद पर रहते हुए जिलाधिकारियों को कोई आदेश जारी करने पर रोक लगा रखी थी

बता दें कि केके पाठक ने अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ कार्यभार सौंपा था क्योंकि वह 30 जून तक छुट्टी पर चले गए हैं इसके बाद सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी ऑफिसर माने जाने वाले IAS अधिकारी डॉ एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है इसके बाद से केके पाठक के फैसलों को भी पलटा जा रहा है

Related Articles

Back to top button