अमेठी को कैंसर उपचार के रूप में नई सौगात

31 तारीख को अमेठी सांसद करेंगे शुभारंभ

हृदय रोग इलाज की सफलता

संजय गाँधी चिकित्सालय ने कैसर यूनिट

अमेठी। संजय गांधी अस्पताल में केंसर विभाग का उद्घाटन 31 अगस्त को अमेठी सांसद द्वारा किया जाएगा 2 अगस्त से कैंसर रोगियों का इलाज होना शुरू हो जाएगा। अस्पताल प्रशासन इसके लिए एक अलग यूनिट खोलने की तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

बीते कुछ माह पूर्व हृदय रोग से संबंधित एक विभाग शुरू कर ह्रदय रोगियों का सफल इलाज शुरू कर दिया है। इसकी सफलता से उत्साहित अस्पताल प्रशासन एक कैंसर यूनिट की स्थापना की तैयारी में जुट गया है। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के उच्च अधिकारी श्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि अभी कुछ माह पूर्व ह्रदय रोग की यूनिट शुरू होने से आस पास जिले के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है नियमित 80 से 100 मरीजों का ईलाज हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी तारतम्य में 31 अगस्त से कैंसर की यूनिट का शुभारंभ होगा। सोमवार से शुक्रवार तक नियमित ओपीडी चलेगी। कैंसर विभाग यूनिट का संचालन कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत नाकरा की टीम कैंसर रोगियों का इलाज करेगी। जहां पर केंसर परामर्श, केंसर सर्जरी व कीमोथेरेपी की सुविधाएं 2 सितंबर से नियमित रूप से चालू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस यूनिट का उद्घाटन सांसद के एल शर्मा करेंगे। ज्ञात हो संजय गांधी अस्पताल ने हाल ही में गुर्दा रोग, न्यूरो( मस्तिष्क) विभाग की भी शरुआत की है

Related Articles

Back to top button