नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का रोड शो, परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के अलावा जनसभा भी इसी साढ़े तीन घंटे के शेडयूल में है। आज प्रधानमंत्री कुल 15 हजार 709 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह कुल 12 हजार 405 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व तीन हजार 304 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे इनमें 11 हजार 130 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अयोध्या से संबंधित हैं।

बाल्मीकि एयरपोर्ट से पीएम मोदी का विमान भरेगा उड़ान
दोपहर सवा दो बजे महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का प्लेन दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। हालांकि स्पष्ट करें दे प्रधानमंत्री का आधिकारिक मिनट टू मिनट कार्यक्रम सुरक्षा की वजह से जारी नहीं है। फिर भी प्रशासनिक गलियारे में पहले अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद वहीं से कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की खबरें बाहर आई हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम सुबह 10.50 बजे वह पहले अयोध्या के लिए निकलेंगे।

महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
पीएम इसके बाद वहां से एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग आकर महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पहले एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रहा। शुक्रवार को परिवर्तन कर नया नामकरण महर्षि बाल्मीकि के नाम से कर दिया गया। पीएम की मौजूदगी से एयरपोर्ट के इनर कार्डन डिप्टी कलेक्टर अंशुमान सिंह व आउटर कार्डन उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर के जिम्मे है। मुख्य राजस्व अधिकारी सतीशकुमार त्रिपाठी एयरपोर्ट के प्रभारी हैं। प्रधानमंत्री उसके बाद एयरपोर्ट के पास जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा स्थल पर वह हजार 709 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी पहुंचे अयोध्या
प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर एक दिन पहले रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतर चुका है। यात्री निवास में रात्रि विश्राम हैं। वहीं से प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन भी सड़क के रास्ते सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी। सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक साढ़े तीन घंटे का समय राज्यपाल का आरक्षित है।

Related Articles

Back to top button