नेपाल के पानी ने मचाई बलहा ब्लॉक के करीब आधा दर्जन गांवों में तबाही

नानपारा बहराइच नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बलहा ब्लॉक के करीब आधा दर्जन गांवों में नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ गया जलस्तर बढ़ने से नदी के करीब बसे सैकड़ो गांव में पानी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है मौके पर पहुंचे तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव के लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है बहराइच के नानपारा के सैकड़ो गांव नेपाल के पानी आने से प्रभावित होंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत के प्रधानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो नदी क्षेत्र के बांधों पर बाढ़ चौकिया स्थापित की गई है /
नानपारा एसडीएम अश्वनी पांडे तहसीलदार अजय यादव सहित कर्मचारियों के साथ सरयू नदी पर बने बढ़ चौकिया का निरीक्षण कर चौकी पर मौजूद कर्मचारियों व प्रधानों को बाढ़ से बचाव के निर्देश व जानकारियां दी
तहसीलदार ने कहा कि लोग पानी से दूर रहे और सुरक्षित स्थान पर अपना ठिकाना बना ले.

Related Articles

Back to top button