नेपाल : एक क्विंटल सोने की तस्करी मामले में कैसिनो संचालक चीनी नागरिक गिरफ्तार

काठमांडू। नेपाल के चर्चित एक क्विंटल सोने की तस्करी के मामले में केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने काठमांडू के एक कैसिनो संचालक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। सोने की तस्करी के मामले में गठित जांच आयोग की सिफारिश के बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

सीआईबी ने बुधवार की रात को काठमांडू के थमेल में रहे कैसिनो वाल्डो के संचालक टेरेंस तिएसी को गिरफ्तार किया है। सीआईबी के प्रमुख एआईजी दीपक थापा ने बताया कि सरकार द्वारा सोने की तस्करी को लेकर गठित जांच आयोग की सिफारिश के बाद वाल्डो कैसिनो पर छापामारी कर संचालक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि एक क्विंटल सोने की खेप के बदले पैसे को इसी कैसिनो के जरिए चीन भेजे जाने का पुख्ता सबूत मिला है।

सीआईबी प्रमुख थापा ने बताया कि एक क्विंटल सोने की तस्करी में प्रमुख आरोपित रहे चीनी नागरिक याओ पूचिंग सहित इस मामले में गिरफ्तार अन्य तस्करों का इस कैसिनो में लगातार आना जाना था। सीसीटीवी फुटेज में सोने के तस्करों का कैसिनो में आने और पैसे को जमा करने की रिकार्डिंग सीसीटीवी में मौजूद होने के कारण यह गिरफ्तारी हुई है।

सीआईबी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक का हांगकांग और मकाओ में भी कैसिनो चलता है। जांच अधिकारियों के मुताबिक सोने की तस्करी में मिला पैसा कैसिनो के जरिए हवाला किया जाता था। तस्करों के तार न सिर्फ बीजिंग से बल्कि हांगकांग और मकाओ से भी जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button