उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वकील के साथ मारपीट और जहर खिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शिकायत लेकर वकील थाने जा रहे थे, लेकिन बीच में ही कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया था. आरोपियों ने पहले वकील से मारपीट की थी और बाद में जबरन जहर पिला दिया था. घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वकील अपनी आपबीती बताते हुए नजर आ रहा है.
पूरी घटना खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन उचैना गांव की है. मृतक मनोज कुमार सिंह (44) सिविल कोर्ट में वकील थे. उनकी अपने पड़ोसी से जमीनी विवाद चल रहा था. 23 दिसंबर को पुलिस बल को मौजूदगी में राजस्व टीम ने जाकर विवादित जमीन की पैमाइश की थी. पड़ोसी और अन्य लोगों की सहमति से उसी जमीन से चक रोड के लिए रास्ता दे दिया गया, लेकिन उस समय मनोज मौजूद नहीं थे. शाम को घर पहुंचने पर जब उन्हें जानकारी हुई, तो बिना उनकी मौजूदगी में हुई पैमाईश का वो विरोध करने लगे.
रास्ते में रोककर पीटा
इसी से नाराज होकर पड़ोसी अजय सिंह, सांवले, नीरज, पंकज, ऋतिक और युवराज सिंह ने उन्हें लात-घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया. मनोज ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई. पिटाई के बाद 24 दिसंबर की सुबह मृतक मनोज सिंह खुटहन थाने पर शिकायत करने जा रहे थे, लेकिन आरोप है कि पड़ोसियों ने उन्हें थाने पहुंचने से पहले ही रोककर सरेआम उसको लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया था.
कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया
इतना ही नहीं आरोपियों ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर जबरदस्ती पिलाया दिया था. घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और मनोज को लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को वकील मनोज की मौत हो गई. वकील का मौत से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहा है कि उसे पड़ोसियों ने बीच रास्ते में रोककर पिटाई की और फिर उन्हें कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर जबरदस्ती पिलाया दिया.
पुलिस अधिकारियों ने दिया न्याय का आश्वसन
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया है. घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसर गया है. साथ ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वकील की मौत के बाद जौनपुर के एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा, डीएसपी अजीत सिंह चौहान, एसडीएम राजेश चौरसिया ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
परिजनों की तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सांवले सिंह, ऋतिक, युवराज, अजय, नीरज और पंकज के खिलाफ केस दर्ज करते हुए नीरज और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस संबंध के शाहगंज के डीएसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि अधिवक्ता मनोज सिंह थाने पर शिकायत करने आ रहे थे, लेकिन उनके पड़ोसियों ने रास्ते में उनकी पिटाई करके कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था.
इलाज के दौरान हुई मौत
वाराणसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.