
इस्लामनगर । ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहसानपुर का मजरा भगवंतनगर में स्वतंत्रता दिवस पर लापरवाही की गई है। सहायक अध्यापिका प्रतिदिन की तरह आज स्वतन्त्रा दिवस पर देरी पहुंची । जिससे ग्रामीणों मे भारी आक्रोश देखा गया ग्रामीणों ने बताया कि सहायक अध्यापिका रितु एवं प्रधान अध्यापक स्वतंत्रता दिवस पर 11:00 बजे पहुंच कर झंडा फहरा का औपचारिकता निभाकर चले गए । ग्रामीणों ने आने का कारण पूछा तो सहायक अध्यापिका रितु चौधरी बोली की हम 70 किलोमीटर दूर से प्रतिदिन जिला मुख्यालय से आते हैं। आने में देर हो गई तो ऐसा क्या हो गया .ग्रामीणो ने आला अधिकारियो से शिकायत कर कर्रवाई की माग की है।