NEET UGC परीक्षा को चल रहे विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। करीब 24 लाख छात्र की नजरे इस फैसले का इंतजार कर रही हैं। इस मामले में कोर्ट में 38 याचिका दाखिल की गई थी , जिसमें काफी छात्रों का कहना था परीक्षा रद्द हो जाए, तो वहीं काफी छात्रों का कहना था कि परीक्षा ना रद्द हो, इसमें ज्यादातर याचिकाएं नीट यूजी परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली हैं ।
लेकिन केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में नीट-यूजी परीक्षा रद्द करने का विरोध किया था। केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि परीक्षा रद्द होने से उन लाखों छात्रों को नुकसान होगा जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी थी. हालाकि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच आज उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
केंद्र सरकार के अपने हलफना में कहना है कि नीट का इम्तिहान होने के बाद कुछ गड़बड़ियां, धोखाधड़ी, चीटिंग के मामले सामने आए हैं। इन्हीं के चलते सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में जब अभी तक ऐसे तथ्य सामने नहीं आए हैं जो इशारा करते हो की देशभर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी या धोखाधड़ी हुई है। यह सही नहीं होगा कि पूरे एग्जाम को रद्द कर दिया जाए।