नीरज चोपड़ा ने दिया जसप्रीत बुमराह को खास नुस्खा…

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. उन पर टीम इंडिया का पेस बॉलिंग अटैक काफी निर्भर करता है. वे तीनों फॉर्मेट खेलने वाले पेसर हैं. बुमराह करीब 135 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी कराते हैं, जिसे बढ़ाने के लिए भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने उन्हें खास मंत्र दिया है. नीरज ने अपने जैवलिन अनुभव का इस्तेमाल करते हुए बुमराह के लिए नुस्खा पेश किया है.

नीरज चोपड़ा ने बुमराह को अपना पसंदीदा गेंदबाज़ बताया. उन्होंने कहा कि बुमराह का बॉलिंग एक्शन काफी अनोखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैवलिन स्टार ने बुमराह को गेंद की रफ्तार बढ़ाने के बारे में सलाह देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें अपना रनअप लंबा करना चाहिए, जिससे उनकी गेंद की रफ्तार बढ़ सके.” उन्होंने आगे कहा, “वो अपने जैवलिन के तजुर्बे से ये बात बता रहे हैं. हम अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि बॉलर्स को अपनी रफ्तार कैसे बढ़ानी चाहिए. वो अगर अपना रनअप थोड़ा पीछ कर लें तो ये हो सकता है.”

हाल ही में खेले गए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 मैचों में 18.65 की औसत से 20 विकेट झटके थे. टूर्नामेंट में उन्होंने बल्लेबाज़ों को रोककर रखने का काम बखूबी किया था. विश्व कप में वे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ रहे थे.

अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर

बता दें कि बुमराह अब तक इंटरनेशनल करियर में 30 टेस्ट, 89 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 21.99 की औसत से 128, वनडे में 23.55 की औसत से 149 और टी20 इंटरनेशनल में 19.66 की औसत से 74 विकेट चटका लिए हैं. बुमराह ने जनवरी 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जिसके बाद से वो धीरे-धीरे टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज़ बन गए.

Related Articles

Back to top button