सास बहू सम्मेलन एवं स्वीप के अंतर्गत बीड़ीओ ने दिलाई शपथ
मसौली, बाराबंकी। शनिवार को विकास खण्ड मसौली सभागार में पोषण पखवाड़ा एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सास-बहू सम्मेलन कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि आज हम सभी लोगों को समाज को जागृत करने की जरूरत है। जिससे बच्चों में होने वाले कुपोषण से निजात दिलाया जा सकें।आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को खान-पान से लेकर दवाएं सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन फिर भी हम उसका सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है।
इसके लिए महिलाओं एवं परिवार वालों को जागरूक करने की जरूरत है।कार्यक्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों जिसमें दादी मां की रसोई सहित अन्य स्टालों का निरीक्षण किया।बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा ने अपने उदबोधन से पूर्व तीन बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो महिलाओं की गोदभराई कर उपस्थिति महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। सीडीपीओ सुलेखा यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी, एडीओ पंचायत जानकीराम,एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार दुबे,प्रदीप बाजपेयी, सुपरवाइजर क्रमशः भावना राणा ,रेनू सिंह,रेनू वर्मा, निहारिका गौस,आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोनी वर्मा, रेखा वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।