हाथरस | आज दिनांक 28.03.2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सतेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी हाथरस श्रीमती अर्चना वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार, अलीगढ़ का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी हाथरस एंव पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा विचाराधीन पुरूष बन्दी व महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी हिस्ट्री टिकटों को देखा, उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये । निरीक्षण के समय कारागार में निरूद्ध बंदियों से उनकी तारीख पेशी एवं मिलने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी की गई ।
इसके अतिरिक्त बीमार निरूद्ध बन्दियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में एंव उनको दी जाने वाली दवाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस ने चिकित्सालय, पाठशाला, रसोईघर/मैस एवं महिला कारागार का भी निरीक्षण किया । कारागार स्कूल के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट ने महिला बंदियों के बच्चों को फल तथा चिप्स वितरित किए गये । निरीक्षण के समय माननीय जनपद न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक अलीगढ़ को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट, कारागार अधीक्षक, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे ।