एनडीआरएफ टीम ने जनजातियां गौरव दिवस पर आपदा से निपटने के सिखाए गुर

गोरखपुर। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर गोरखपुर से आई एनडीआरएफ की टीम ने जंगल तिकोनिया नंबर 2 ग्राम बंटांग्या मे आपदा से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ द्वारा लगातार मॉक अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम से जन जागरूकता अभियान चला जा रहा है। एनडीआरएफ 11 के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन में 11एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के उप कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मौका अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चलाया जा रहा है । इस प्रोग्राम में एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव, आगजनी की घटना होने पर बचाव, बाढ़ से बचाव, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना घायलों को प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना चोटों को एस्टेबलाईज करना एवं पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया ।
इस प्रोग्राम के दौरान एनडीआरएफ टीम से टीम कमांडर उपनिरीक्षक राम दयाल नोटियाल, के साथ 6 सदस्य टीम में मौजूद रहे इस दौरान बंटांग्या ग्राम के ग्राम प्रधान श्री राम गणेश , विनोद कुमार प्रजापति रोजगार सेवक एवं ग्राम के 70 लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button