NDRF टीम ने एरिया फार्मिलेशन व बाढ़ प्रहावित क्षेत्रों का किया दौरा

बाँदा| NDRF टीम ने एरिया फार्मिलेशन व बाढ़ प्रहावित क्षेत्रों का किया दौरा|जिसमें चटचटगन,कनवारा, ब्रम्हा डेरा,कनवारा,छावी कनवारा, बोधीपुरवा में लखनऊ से आयी NDRF टीम ने भ्रमण कर आपातकालीन सम्बंधित उपायों की जानकारी ली एवं गांव के लोगों को इकट्ठा करके आपदा से निपटने के बारे में जानकारी दिया,साथ ही सरकार द्वारा आपदा में होने वाले नुकसान से मिलने वाली सहायता के बारे में लोगों को अवगत कराया और आपदा से निपटने जैसे सर्पदंश से बचने एवम बाढ़ और आग आदि से निपटने बारे में ग्रामीण लोगों को जानकारी दिया। 11एन०डी०आर०एफ० के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व जिलाअधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी NDRF टीम ने बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कीIइस दौरे का प्रमुख उद्देश्य किसी घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव एजेंसियों का तत्काल रेस्पोंसे करना तथा सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना हैlइस दौरे में एन०डी०आर०एफ० टीम के टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह के साथ 10 सदस्यीय टीम डिप्टी कलेक्टर राहुल,राधेश्याम सिंह तहसीलदार, जिला आपदा विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, दीपक त्रिपाठी लेख पाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।गांव का सर्वेक्षण करने के बाद व लोगों को जागरूक भी किया गया है।यह टीम प्रतिदिन एक एक तहसील व खण्ड विकास का अध्ययन करेंगी।कल बबेरू तहसील के सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button