लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिखायी दे रहा है। उत्तर प्रदेश में एनडीए को 68-72 सीटें मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में ये आंकड़ा आरपीआई के साथ से संभव हो पाया है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने उत्तर प्रदेश में खासकर दलित-बहुजन समाज के बीच जाकर एनडीए को समर्थन करने की अपील की।
ये बात आरपीआई (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कही।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले जी ने संभल मोहनलालगंज, लखनऊ, जौनपुर, बनारस, चंदौली सहित तमाम लोकसभा क्षेत्रों में बहुजन समाज के बीच जाकर एनडीए को वोट करने की अपील की। साथ ही उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने अपना पसीना बहाकर माननीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में एनडीए को संविधान विरोधी बताकर संविधान को ख़त्म करने का भ्रम फैला रहा थ, उससे दलित समाज काफ़ी हद तक प्रभावित हुआ। लेकिन आरपीआई ने दलित समाज के बीच जाकर इंडिया गठबंधन के इस भ्रम का पर्दाफ़ाश किया एवं दलित समाज से एनडीए को मतदान करने की अपील की।