राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रामसनेहीघाट बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ बाराबंकी के जिला अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने जिला महामंत्री डॉक्टर रईस खान व ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग पाठक के साथ अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन राज्यमंत्री सतीश शर्मा को सौंपा।

शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष व महामंत्री की अगुवाई मे एक ज्ञापन खाद्य रशद व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा को सौंपा, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने राज्यमंत्री को पहले उनका स्वागत किया उसके बाद अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान के अलकेशअवस्थी, डा ज्ञानेंद्र भारती,आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में गैर जनपद स्थानांतरण नीति और समान कार्य समान वेतन(पे मैट्रिक) आदि विभिन्न मांगे सामिल है । जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपनी विभन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी 26/07/24 से आंदोलनरत है यदि समय से पहले मांगें नहीं मानी गई तो 7 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश के संविदा कर्मचारी संघ मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ का घेराव करेंगे अपनी जायज मांगों के लिए आखरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button