वाराणसी। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के भवनों एवं कार्यालयों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान सभी कार्यालयों पर स्वयंसेवकों ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान किया। वंदेमातरम एवं भारत माता के जयघोष के साथ राष्टधर्म निभाने का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में लंका स्थित माधवकुंज भवन में विश्व संवाद केन्द्र काशी के कार्यालय पर प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष पू0उ0प्र0 क्षेत्र के क्षेत्र पर्यावरण संयोजक अजय , काशी विभाग प्रचारक नितिन ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष ने कहा कि 15 अगस्त 1947 में मिली स्वतंत्रता मात्र दिवस ही नही है। बल्कि एक अरब चालीस करोड़ आबादी का संकल्प दिवस भी है। संकल्प इस बात का कि राष्ट्र की संस्कृति सभ्यता और धर्म की रक्षा होती रहे। आज के दिन भारत की अखंडता खंडित हुई थी। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पाकिस्तान के झंडे फहराए जाने का दुर्भाग्य पूर्ण समाचार प्राप्त होता रहता है। ऐसी शक्तियों को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखकर कठोर दण्ड देना चाहिए। इनके समर्थकों को पहचान कर वोट के अधिकार से वंचित करने का अभियान लेना होगा। पाकिस्तान जिंदाबाद या पाकिस्तान का झंडा लहराना यह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं बल्कि देशद्रोही गतिविधि के अंदर आता है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिर विध्वंश की घटना हमारी आंखें खोलने के लिए पर्याप्त हैं। संविधान-संविधान चिल्लाने वाले न केवल हिंदू समाज बल्कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आत्मा को दुख पहुंचाने वाले हैं। कॉमन सिविल कोड समय की मांग है। इस मांग को सरकार जितना शीघ्र मानकर कॉमन सिविल कोड लागू कर राष्ट्र की भावना का सम्मान करेगी, उतना ही राष्ट्र के लिए अच्छा होगा।
इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र काशी के डॉ अजय परमार, केन्द्र प्रमुख राघवेन्द्र , काशी दक्षिण भाग प्रचारक आदर्श आदि उपस्थित रहें। सिगरा स्थित प्रान्तीय कार्यालय पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवन्त कोठारी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण में वरिष्ठ प्रचारक अमरनाथ , गौरीशंकर उपस्थित रहे। गोदौलिया स्थित घटाटे राम मन्दिर कार्यालय पर पू0उ0प्र0क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख जय प्रकाश ने एवं माधव सेवा प्रकल्प लोहता पर पू0उ0प्र0क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर ने ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यनारायण पीपलवा , वरिष्ठ प्रचारक श्यामजी, प्रान्त सह सेवा प्रमुख पवन आदि उपस्थित रहे।
स्वदेशी जागरण मंच ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर नदेसर स्थित स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्तीय कार्यालय पर सामाजिक सद्भाव काशी विभाग के सह संयोजक अधिवक्ता राजेन्द्र प्रताप ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान महानगर संयोजिका कविता मालवीय,प्रान्त संयोजक सत्येंद्र सिंह, प्रान्त संपर्क प्रमुख विजय मिश्र, नवीन सह संयोजक काशी महानगर , अशोक कुमार श्रीवास्तव, आनंद द्विवेदी, निर्मला पांडेय,डॉक्टर शारदा सिंह,रितिका गुप्ता,मधु श्रीवास्तव,उदी मिश्रा , विजय लक्ष्मी सिंह,प्रीति श्रीवास्तव,रीना सिंह,अनुराधा पांडेय, दिव्या मिश्रा, कल्पना बनिक आदि की मौजूदगी रही।