तहसील परिसर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

पूरनपुर। तहसील परिसर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने दिव्यांग महा गठबंधन के आवाहन पर दिव्यांगजन की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि दिव्यांग को दिव्यांग अधिकार अधिनियम सन् 2016 की जानकारी हर दिव्यांग को नहीं है। इसी को लेकर हर थाने व चौकी में दिव्यांग अधिकार अधिनियम की धाराओं का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाने की मांग की है। दिव्यांगों का विवाद होने पर दिव्यांग अधिकार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। दिव्यांग पेंशन हर महीने देने की मांग की है। दिव्यांगों की पेंशन 1000 से बड़ाकर 5 हजार रुपए प्रति माह देने की मांग की है। गरीब दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है। शिक्षित दिव्यांगजनों को शिक्षा के अनुसार रोजगार देने की मांग की है। दिव्यांग जनों के राशन कार्ड बिना देरी के बनाने की मांग की है। दिव्यांग शिकायतों को लेकर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटते हैं ऐसे मामलों में तत्काल सुनवाई करने की मांग की है। सभी दिव्यांगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग सहित 15 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौपा है।

Related Articles

Back to top button