राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निर्वाचन ड्यूटी में लगे शिक्षकों के मानदेय भुगतान की उठाई मांग

बाँदा| राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निर्वाचन ड्यूटी में लगे शिक्षकों के मानदेय भुगतान की मांग की|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी को सौंप कर निर्वाचन ड्यूटी में लगे शिक्षकों के मानदेय की मांग की।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे कई शिक्षकों के निर्वाचन संबंधी मानदेय का भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ। साथ ही द्वितीय प्रशिक्षण का मानदेय भुगतान भी प्राप्त नहीं हुआ।ज्ञापन सौंप कर समस्त शिक्षकों का नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित मानदेय भुगतान करने की मांग की गई है।साथ ही जो शिक्षक निर्वाचन ड्यूटी में नहीं पहुंच पाए थे उन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने एवं 19 मई 2024 का वेतन व मानदेय रोकने के आदेश जारी किए गए।उक्त के संबंध में भी जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया है,कि भीषण गर्मी आदि के कारण कई शिक्षक बीमार हो गए जिससे वह निर्वाचन ड्यूटी में समय से नहीं पहुंच सके। अतः ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जो कार्मिक वास्तविक समस्याओं के कारण निर्वाचन ड्यूटी में नहीं पहुंच पाए हैं,उन पर कोई कार्रवाई न करने की मांग की गई है।ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पंकज सिंह सहित दिलीप सिंह,मनोज सिंह,अमरपाल सिंह, अमित वर्मा,सन्तोष सिंह कछवाह, उदयवीर सिंह,भरत सिंह,धनंजय सिंह प्रजापति,श्वेतराज सिंह,दयाशंकर द्विवेदी,बाबूराम वर्मा,मुबीन, रामप्रकाश खरे,सुरेंद्रवीर वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button