कनाडा जाने की जिद में नशेड़ी पुत्र ने मां को मौत के घाट उतारा

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर इलाके में एक अधेड़ महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए महिला के बेटे को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था।

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की शाम करीब 04:58 बजे बदरपुर थाना पुलिस को एक महिला को मारपीट के कारण मृत अवस्था में लाए जाने के संबंध में अपोलो अस्पताल से सूचना मिली थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जांच के दौरान मृतका की पहचान 50 वर्षीय गीता के रूप में हुई है। गीता परिवार के साथ मोलरबंद गांव बदरपुर में रहती थी। परिवार में पति सरजीत सिंह व दो बेटे कृष्णकांत व साहिल है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित कृष्णकांत (31) ने अपने पिता को दोपहर 3:30 बजे फोन कर घर आने को कहा था। कृष्णकांत के पिता सुरजीत सिंह (52) जब घर पहुंचे तो उसने उनसे माफी मांगी और कहा कि ऊपर जाकर खुद देख लो। इसके बाद वह घर से भाग गया।

घर की पहली मंजिल पर पहुंचने पर सुरजीत ने अपनी पत्नी गीता को खून से लथपथ हालत में देखा। उनके शरीर पर तेजधारदार हथियार से हमला किया गया था। सुरजीत ने आसपास के लोगों की मदद से पत्नी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सुरजीत सिंह चौधरी का प्रॉपर्टी डीलिंग का काम हैं। उनका ऑफिस टंकी रोड जैतपुर में है। उनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा कृष्णकांत (31) है, जो नशे का आदी है और कुछ नहीं करता। छोटा बेटा साहिल उर्फ ​भोली (27) है, जो बैंक में नौकरी करता है। दोनों बेटे अविवाहित हैं। घटना के समय केवल गीता और आरोपित कृष्णकांत ही घर पर मौजूद थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित कनाडा जाना चाहता था लेकिन परिवार चाहता था कि वह पहले शादी कर ले। इसको लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया।

Related Articles

Back to top button