हमीरपुरl बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय में सर्दी व कोहरे के दृष्टिगत सड़कों के गड्डो एवं डिवाइडर आदि की मरम्मत एवं रंगरोगन करा दिया जाए। ब्लैक स्पाट चिह्नित कर वहां पर जरूरी संकेतक व स्पीड ब्रेकर आदि लगवाए जाएं। नगरीय क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील रखी जाएं। रोडवेज की सभी बसों में रिफ्लेक्टर, रेडियम स्टीकर आदि लगे होने चाहिए। कहा कि जनपद के सभी रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां पर ठंड से बचाव के सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हों। रात में कोई भी सड़क या फुटपाथ पर न सोने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे की सूचना व प्रचार प्रसार के लिए संकेतक बोर्ड बस स्टाप, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, मेन बाजार आदि पर अवश्य लगवा दिया जाए। सभी तहसीलों में रैन बसेरों का गुरुवार तक सत्यापन अवश्य कर लिया जाए।सर्दी में अलाव के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग 24 घंटे अलर्ट रहें।गोशालाओं का सत्यापन कर वहां पर सर्दी से बचाव के सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा परिषदीय स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चे सर्दी की यूनिफार्म पहनकर आए तथा उनके प्रतिदिन के फोटोग्राफ उपलब्ध कराए जाएं।