नारकोटिक्स विभाग ने नष्ट की भांग की खेती

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा शिलिहार के जंगल में भांग की खेती को नष्ट किया गया है। भांग की खेती नष्ट करने का मामला भुंतर थाना के अंतर्गत हुआ है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स दल शिलिहार के खनोरनी जंगल में पहुंचे जहां भांग की खेती लेहलहा रही थी। दल ने 18 से 20 बीघा वन भूमि से भांग की खेती को नष्ट किया है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि दल द्वारा करीब 19 लाख भांग के पौधों को नष्ट किया गया है। भुंतर थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button